महामारी से बचाव पर हुई चर्चा

शहर के वार्ड 25 के सभासद सुनील शर्मा उर्फ टीटू भैया की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें कोरोना महामारी से बचाव को लेकर चर्चा हुई। वार्ड के गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज उपलब्ध कराने और महामारी से बचाने को लेकर भी विचार रखे गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 11:22 PM (IST)
महामारी से बचाव पर हुई चर्चा
महामारी से बचाव पर हुई चर्चा

बुलंदशहर, जेएनएन। शहर के वार्ड 25 के सभासद सुनील शर्मा उर्फ टीटू भैया की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें कोरोना महामारी से बचाव को लेकर चर्चा हुई। वार्ड के गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज उपलब्ध कराने और महामारी से बचाने को लेकर भी विचार रखे गए। सभासद ने कहा कि महामारी बहुत विकराल है। समूचा विश्व इसकी चपेट में है। जो लोग बीमारी से बचे हैं। वह स्वयं की सावधानी, शारीरिक दूरी के पालन और लॉकडाउन के पालन करने से बचे हैं। सावधानी से ही लोग बीमार से बच सकते हैं, इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। राम कुमार, प्रदीप, नीरज बंसल, रवि दत्त शर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी