खाटू श्याम जी महाराज की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

डिबाई नगर में नए वर्ष के पहले दिन खाटू श्याम जी बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी जिसपर मौजूद श्रद्धालु रात भर झूमते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 07:10 PM (IST)
खाटू श्याम जी महाराज की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
खाटू श्याम जी महाराज की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

डिबाई नगर में नए वर्ष के पहले दिन खाटू श्याम जी बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी जिसपर मौजूद श्रद्धालु रात भर झूमते रहे।

नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार शाम को नगर के धर्मपुर रोड के मोहल्ला सराय किशन चंद्र स्थित एक मैदान में खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली से आई कलाकार ट्विंकल शर्मा, अनूपशहर से प्रवेश मिश्रा एवं गाजियाबाद से आए मनू कैलाश द्वारा दी गई खाटू श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति को सुनकर श्रद्धालु नाचने पर मजबूर हो गए। भजन संध्या में कई फूट ऊंचे मंच पर विराजमान खाटू श्याम की प्रतिमा के लोगों ने बारी-बारी दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम के दौरान नगर की श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने आए कलाकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महेश गुप्ता ने किया। इस मौके पर राजू, धर्मेंद्र लोधी, रवि वाष्र्णेय, देवेश गुप्ता, सुनील अग्रवाल, सचिन कुमार, प्रशांत कुमार, दिलीप अग्रवाल, मुकेश राजपूत, कपिल कुमार, मयंक गुप्ता, विनीत गुप्ता सहित काफी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

भजन संध्या में जमकर हुआ गुणगान

जहांगीराबाद नगर के विवेकानंद चौक स्थित शिव मंदिर की धर्मशाला में परमहंस पंडित गणेश महाराज बाबलिया बाबा चिड़ावा धाम सेवा समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डा. सूरजभान माहुर उपस्थित रहे। वहीं राजीव खदाना एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति कर बाबा की महिमा का गुणगान किया। समिति के सदस्य डा. रवि राना व राजू सराफ ने बताया कि राजस्थान के जिला झुंझुनूं में स्थित चिड़ावा धाम में परमहंस पंडित गणेश महाराज की तपस्या स्थली है, जो बाबलिया बाबा चिड़ावा के नाम से जानी जाती है। बाबा के धाम पर जाकर मनौती मांगने पर जरूर पूरी होतीं हैं। जनवरी माह में बाबा की जयंती पर नगर से सैकड़ों श्रद्धालु बाबा के धाम दर्शन करने जाते हैं और मनोकामना की अर्जी लगाते हैं। इस बार कोरोना के चलते नगर से कम संख्या में लोग बाबा के दर्शन करने गए हैं। इसी कारण हमारी समिति ने नगर में ही भजन संध्या करने का विचार किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र गिरि, हरीश कुमार, प्रवीण सिसोदिया सभासद, राजू ज्वेलर्स, अशोक कुमार तोमर पेड़े वाले, तरुण गिरि, संतोष, अंकुर अग्रवाल, भूपेंद्र शर्मा, रोहित पहाड़ी का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी