नोट बांटने पर मंत्री के पुत्र पर मुकदमा

जेएनएन बुलंदशहर विधानसभा चुनावों में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में राज्यमंत्री अनिल शर्मा के बेटे कुश शर्मा का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह गाड़ी में बैठे हुए ओर लोगों को रुपये बांट रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 10:43 PM (IST)
नोट बांटने पर मंत्री के पुत्र पर मुकदमा
नोट बांटने पर मंत्री के पुत्र पर मुकदमा

जेएनएन, बुलंदशहर: विधानसभा चुनावों में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में राज्यमंत्री अनिल शर्मा के बेटे कुश शर्मा का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह गाड़ी में बैठे हुए ओर लोगों को रुपये बांट रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट मंत्री पुत्र के खिलाफ दर्ज करायी है।

दो दिन से वाटसएप व फेसबुक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें राज्यमंत्री अनिल शर्मा के पुत्र कुश शर्मा एक गाड़ी में बैठे दिखायी दे रहे हैं। गाड़ी में बैठे कुश शर्मा लोगों को जेब से रुपये निकालकर बांटते दिख रहे हैं। लोगों को रुपये बांटने को वोटों को प्रभावित करने व खरीदने के रूप में देखा जा रहा है। सोशल साइट पर चल रही वीडियो की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को लगी। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर थाना अहमदगढ़ पर उपनिरीक्षक ऋषि पाल सिंह ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

गठबंधन प्रत्याशी सहित सवा सौ समर्थकों के खिलाफ मुकदमा

संवाद सूत्र बीबीनगर: स्याना विधान सभा क्षेत्र से बीबी नगर क्षेत्र के गांव लाडपुर में करीब सवा सौ समर्थकों सहित कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करने व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में थाना पुलिस ने गठबंधन प्रत्याशी दिलनवाज खान व समर्थकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुशील चंद्र ने बताया कि बिना सूचना करीब सवा सौ समर्थकों के साथ लाडपुर गांव में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी