बुलंदशहर में फिर गोकशी, बाग में मिले गोवंशों के अवशेष

बुलंदशहर में गोकशी को लेकर बड़ा बवाल हुआ। एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए और एक युवक की जान चली गई। इसके बाद भी गोकशी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 12:44 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 12:44 PM (IST)
बुलंदशहर में फिर गोकशी, बाग में मिले गोवंशों के अवशेष
बुलंदशहर में फिर गोकशी, बाग में मिले गोवंशों के अवशेष
बुलंदशहर, जेएनएन। गोकशी को लेकर हुए बवाल के बाद भी जनपद में इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को फिर एक बाग में गोवंशों के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए। पुलिस फोर्स ने समय रहते गांव पहुंचकर स्थिति को संभाला।
चाकू भी पड़ा मिला
अलीगढ़ जनपद के थाना चंडौस क्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी राजेंद्र का अरनिया थाना क्षेत्र में डाबर और क्योली गांव के बीच बाग है। बुधवार सुबह कुछ लोगों ने बाग में चार गोवंशों के अवशेष पड़े हुए देखे। साथ ही एक चाकू भी पड़ा हुआ मिला। इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने फोन करके जानकारी पुलिस को दी।

बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए
अरनिया समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन गोवंश के अवशेषों को कब्जे में ले लिया। इन्हें जेसीबी बुलाकर दफना दिया गया। उधर, जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस गोवंशों का कटान करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
chat bot
आपका साथी