बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, सख्ती करने में पुलिस नाकाम

कोरोना लगातार हावी होता जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन डबल संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज न मिल रहे हो। बावजूद इसके बाजारों और सड़कों पर न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और कुछ लोग तो बिना मास्क के ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:18 PM (IST)
बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, सख्ती करने में पुलिस नाकाम
बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, सख्ती करने में पुलिस नाकाम

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना लगातार हावी होता जा रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं है, जिस दिन डबल संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज न मिल रहे हो। बावजूद इसके बाजारों और सड़कों पर न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और कुछ लोग तो बिना मास्क के ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों पर खाकी सख्ती करने में नाकाम साबित हो रही है। बाजारों में जिस पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। वह पुलिसकर्मी या तो किसी दुकान में बैठे नजर आएंगे या फिर किसी अपने परिचित से बात करते हुए। अब बाजार खुलने का समय और बढ़ा दिया गया है। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी सख्ती के साथ नियमों का पालन कराती है। ताकि कोरोना को हराया जा सके। हालांकि हॉट स्पॉट पर सख्ती बरकरार है। अब इस गाइडलाइन के तहत खुलेंगे बाजार

बाजार खुलने का समय सुबह नौ से रात नौ बजे तक रहेगा। शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। बाजारों की सड़कों के उत्तर व पश्चिम दिशा में पड़ने वाले प्रतिष्ठान और दुकान एक दिन तथा पूरब व दक्षिण दिशा में पड़ने वाले प्रतिष्ठान और दुकान दूसरे दिन खुलेंगे। वर्तमान सप्ताह में जिस तरफ की दुकानें शुक्रवार को खुलेगी, उसके विपरित की दुकानें अगले सप्ताह के सोमवार को खुलेंगी। इस तरह से दोनों तरफ की दुकानें सप्ताह में पांच पांच दिन खुलेंगी। व्यापारियों की मांग दोनों साइड खुले दुकानें

व्यापारी सुरक्षा फोरम उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनिल देशभक्त, जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह, जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल सर्राफ, जिला कोषाध्यक्ष हरीश मित्तल, राकेश मित्तल, रविद्र गोयल, सूर्यभूषण मित्तल, राजकुमार शर्मा, अरुणा अग्रवाल, बीनू अग्रवाल आदि ने बताया कि सप्ताह में मात्र पांच दिन खुलनी है। यदि दोनों साइड की दुकानें खुल जाएंगी तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। व्यापारी को पता है कि कोरोना महामारी खतरनाक है। इसलिए वह बेहद एहतियात से अपने प्रतिष्ठान चलाएंगे। जिला प्रशासन को कोई शिकायत नहीं आने देंगे। उपरोक्त व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन में उनका बेहद नुकसान हुआ है। अब नुकसान की भरपाई करने का समय आया तो बाजारों पर अंकुश लगा दिया गया। हालांकि सुबह नौ से रात नौ बजे तक बाजार खुलने से व्यापारी खुश है। चौराहे पर काटे चालान, लगाया जुर्माना

पुलिस अपनी नाक बचाने के लिए चौराहों पर चालान जरूर कर रही है, लेकिन बाजारों में लगातार लापरवाही जारी है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर शौर्य कुमार ने बताया कि उन्होंने बुधवार को 43 वाहनों के चालान किए। जिसमें 40 बाइक शामिल है। इसके अलावा तीन कारों के चालान किए गए हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने वाहन स्वामियों ने जुर्माना भी किया है। बिना मास्क वालों पर लगाया जुर्माना

शहर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि उन्होंने बाजारों, काला आम चौराहा, अंसारी रोड चौराहा आदि स्थानों पर बिना मास्क वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने 122 लोगों पर जुर्माना लगाया। वहीं, कोतवाल ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा से वह बिना मास्क के दिखे तो जुर्माना डबल कर दिया जाएगा और मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। हॉट स्पॉट की डीएम कर रहे मॉनिटरिग

शहर के मोहल्ला आवास विकास प्रथम, मोहल्ला देवीपुरा प्रथम, गांव दरियापुर, तुलसी मार्केट काला आम, गांव एमनपुर, गांव ताजपुर, गांव सुनहेरा, मोहल्ला इस्लामाबाद, मोतीबाग, मोहल्ला शांतिनगर भूड़, मोहल्ला आदर्श नगर, गांव गिनौरा, डीएम कालोनी, मानसरोवर कालोनी, मीरपुर ख्वाजापुर, ईदगाह रोड समेत जिले में 83 हॉट स्पॉट वर्तमान में है। इन सभी स्थानों पर जिलाधिकारी रविद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दौरा किया। यहां की व्यवस्था देखी। पुलिस को चेतावनी दी गई कि यदि यहां पर लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन्होंने कहा..

नई गाइडलाइन के तहत बाजारों में दुकानें खोली जा रही है। नए नियमों का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। पुलिस को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वह सख्ती के साथ पालन कराए। लापरवाही पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रविद्र कुमार, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी