योद्धाओं का योगदान इतिहास में होगा दर्ज

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए लॉकडाउन की बढ़ रही अवधि में सभी लोगों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। हमारे योद्धा हमारी प्रत्येक जरूरत का ध्यान रखे हुए हैं जिससे इस संकट के समय में हमें आवश्यक सेवाओं को लेकर कोई परेशानी नहीं हो। घर- घर जाकर स्वास्थ्य विभाग आशा एएनएम और डाक्टरों की लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही आंगनबाड़ी बिजली कर्मचारी और पुलिस वाला दिन -रात सड़क पर खड़े होकर जंग लड़ रहे हैं। कोरोना काल में कोरोना वारियर्स द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 07:46 PM (IST)
योद्धाओं का योगदान इतिहास में होगा दर्ज
योद्धाओं का योगदान इतिहास में होगा दर्ज

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए लॉकडाउन की बढ़ रही अवधि में सभी लोगों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। हमारे योद्धा हमारी प्रत्येक जरूरत का ध्यान रखे हुए हैं, जिससे इस संकट के समय में हमें आवश्यक सेवाओं को लेकर कोई परेशानी नहीं हो। घर- घर जाकर स्वास्थ्य विभाग आशा, एएनएम और डाक्टरों की लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही आंगनबाड़ी, बिजली कर्मचारी और पुलिस वाला दिन -रात सड़क पर खड़े होकर जंग लड़ रहे हैं। कोरोना काल में कोरोना वारियर्स द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगी। कोरोना काल में जंग लड़ रहे योद्धाओं के योगदान का सदैव ध्यान रखा जाएगा। कोरोना को हराने के लिए हमारे योद्धा पूरे जी जान से जुटे हुए हैं। कोरोना वारियर्स कोरोना को हरा कर ही दम लेंगे। इस जंग में फतह हॉसिल करने में जुटे योद्धाओं के उत्साहवर्धन कर अभिवादन करने के लिए आगे आना होगा। जिससे हमारे योद्धा कोरोना से चल रही जंग में जीत हॉसिल कर सकें।

chat bot
आपका साथी