चौराहे पर दूसरी तरफ भी नाले का निर्माण कार्य शुरू

खुर्जा के जेवर अड्डा चौराहे पर दूसरी तरफ भी नाले के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में बड़े वाहनों का आवागमन चौराहे की तरफ बंद करा दिया गया है। वहीं कार समेत अन्य छोटे वाहन चौराहे से होकर निकल रहे हैं। एक ही तरफ वाहनों के निकलने से चौराहा शुक्रवार को दिनभर जाम की गिरफ्त में नजर आया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 11:05 PM (IST)
चौराहे पर दूसरी तरफ भी नाले का निर्माण कार्य शुरू
चौराहे पर दूसरी तरफ भी नाले का निर्माण कार्य शुरू

बुलंदशहर, टीम जागरण। खुर्जा के जेवर अड्डा चौराहे पर दूसरी तरफ भी नाले के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में बड़े वाहनों का आवागमन चौराहे की तरफ बंद करा दिया गया है। वहीं कार समेत अन्य छोटे वाहन चौराहे से होकर निकल रहे हैं। एक ही तरफ वाहनों के निकलने से चौराहा शुक्रवार को दिनभर जाम की गिरफ्त में नजर आया।

नगर के मोहल्ला होली ब्रह्मनान में जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिसके स्थाई समाधान के लिए नाले का निर्माण कार्य नगरपालिका द्वारा कराया जा रहा है। जेवर अड्डा चौराहे पर एक तरफ तो नाले के निर्माण का कार्य हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ कार्य अधूरा था। गुरुवार को खोदाई करते हुए दूसरी तरफ भी नाले के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया। ऐसे में जेवर मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बड़े वाहनों को जेवर से ककोड़, बुलंदशहर होते हुए अलीगढ़-अनूपशहर हाईवे की तरफ निकाला जा रहा है। वहीं छोटे वाहन चौराहे पर एक तरफ से होकर निकल रहे हैं। ऐसे में वाहनों का दबाव अधिक होने के चलते चौराहे पर शुक्रवार को शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। उधर पुलिसकर्मी वाहनों को इधर-उधर कराकर जाम खुलवाने में व्यस्त दिखाई दिए। कालोनी में सफाई कराने की मांग

खुर्जा: बृद्ध विहार कालोनी निवासी कैलाश, भारत समेत कई लोग तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि उनकी कालोनी में साफ-सफाई का अभाव है। जिससे कई जगह गंदगी पसरी हुई है। आरोप है कि शिकायतों के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। मामले में उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया और कालोनी में सफाई कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी