सीएमओ ने अस्पताल में किया औचक निरीक्षण, खामियां देखकर भड़के

खुर्जा नगर के जटिया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ अव्यवस्था देख कर भड़क उठे। सीएमएस को फटकार लगाते हुए उन्होंने अस्पताल में मिली खामियों को जल्द ही सुधारने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:08 AM (IST)
सीएमओ ने अस्पताल में किया औचक निरीक्षण, खामियां देखकर भड़के
सीएमओ ने अस्पताल में किया औचक निरीक्षण, खामियां देखकर भड़के

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा नगर के जटिया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ अव्यवस्था देख कर भड़क उठे। सीएमएस को फटकार लगाते हुए उन्होंने अस्पताल में मिली खामियों को जल्द ही सुधारने का निर्देश दिया। अस्पताल में काफी दिनों से बंद पड़े सिटी स्कैन सेंटर को चालू कराने के निर्देश सीएमओ ने दिए।

शनिवार सुबह सीएमओ भवतोष शंखधर नगर स्थित जटिया अस्पताल में पहुंचे और वार्डो का निरीक्षण किया। अस्पताल में मौजूद मरीजों से समस्याओं के बारे में पूछा। इसके बाद वह ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया और वहां फटे गद्दे व चादर देखकर नाराजगी जताई। सीएमएस की जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके अलावा अस्पताल में गंदगी और पीछे की तरफ घनी झाडि़यां देखकर सीएमओ ने उसे साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के वार्ड, टायलेट आदि की नियमित सफाई होनी चाहिए। साथ ही अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां रखने के निर्देश सीएमओ ने दिया। इसके अलावा अस्पताल में बंद पड़े सिटी स्कैन सेंटर को जल्द चालू कराने की बात कही। सीएमओ ने कहा कि किसी तरह की लापरवाही मिलने पर संबंधित स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी