मोदी के जन्मदिन पर चलाया स्वच्छता अभियान चलाया

बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सोमवार सुबह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 09:53 PM (IST)
मोदी के जन्मदिन पर चलाया स्वच्छता अभियान चलाया
मोदी के जन्मदिन पर चलाया स्वच्छता अभियान चलाया

बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सोमवार सुबह कृष्णानगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें नगरपालिका चेयरमैन मनोज कुमार गर्ग, एनपीएचसी के चेयरमैन भगवत मकवाना ने नगर में स्वच्छता अभियान चलाया। मोहल्ले में सफाई करने के बाद कूड़ा उठवाया गया। चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में सफाई पर पूरा जोर दे रहे हैं। लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। धर्मेद्र काली, चमेली देवी विद्या मंदिर के प्रबंधक सुशील कंसल, प्रदीप अग्रवाल, सभासद तुषार गुप्ता, सभासद अजय कुमार और त्रिभुवन नरायन आदि साथ रहे।

सिकंदराबाद: सोमवार को भाजपा की बैठक पूर्व अध्यक्ष भजनलाल बोहरा के प्रतिष्ठान पर हुई। जिसमें भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस सादगी से मनाया। मुख्य अतिथि विधायक बिमला सोलंकी रहीं। नगर के मुख्य पुराने गंज घास मंडी के आसपास विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने झाडू लेकर सफाई अभियान चलाया। मौके पर अरिवन्द्र दीक्षित, जीतू खडकवंशी, राजीव राघव, नरेन्द्र सैनी, कलुआ सैनी, कैलाश चंद तितोरिया, सुशील शर्मा, रामकुमार गुप्ता, श्याम शर्मा, घनश्याम सैनी आदि मौजूद रहे। संचालन नगराध्यक्ष ¨पकी बोहरा ने किया।

खुर्जा: नगर की ज्ञानलोक कालोनी में स्थित जेएम कांवेंट स्कूल में सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक गौरव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे अधिक लोकप्रिय है।

नरौरा: सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक वशिष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर पंडित अमित शर्मा के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रों द्वारा पूजन कराया गया। पूजन के पश्चात कार्यकर्ताओं को मिठाई वितरित की गई।

chat bot
आपका साथी