प्रानगढ़ के सीआइएसएफ जवान की कर्नाटका में हार्ट अटैक से मौत

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रानगढ़ निवासी जवान की डयूटी के दौरान कर्नाटका में हार्ट अटैक से मौत हो गई। शुक्रवार को जवान के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 11:09 PM (IST)
प्रानगढ़ के सीआइएसएफ जवान की कर्नाटका में हार्ट अटैक से मौत
प्रानगढ़ के सीआइएसएफ जवान की कर्नाटका में हार्ट अटैक से मौत

जेएनएन, बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रानगढ़ निवासी जवान की डयूटी के दौरान कर्नाटका में हार्ट अटैक से मौत हो गई। शुक्रवार को जवान के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गांव प्रानगढ़ निवासी 48 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र बुधपाल सिंह अप्रेल 1992 में भिलाई से सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे। परिवार में पत्नी व अविवाहित दो पुत्री एक पुत्र हैं। पिता बुधपाल का लगभग दस वर्ष पहले देहांत हो चुका है। सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर अमित अग्रवाल ने बताया कि नरेंद्र सिंह की तैनाती कर्नाटका के जनपद उत्तर कन्नड़ स्थित कैगा में एनपीसीआइएल पावर प्लांट में थी। गत 30 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे जवान नरेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ गई। जवान को कैगा स्थित पावर प्लांट के हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां जवान की मौत हो गई। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की।

शुक्रवार सुबह तीन बजे जवान का शव दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर सीआइएसएफ के अफसर पैतृक गांव प्रानगढ़ पहुंचे। जवान का घर पहुंचने पर स्वजन और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। दोपहर 11 बजे सीआइएसएफ जवानों ने तिरंगे में लिपटे जवान के शव को आखिरी सलाम किया। इसके बाद मृतक जवान के इकलौते पुत्र विपिन पंवार ने चिता को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देते ही मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई। वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर जताया शोक

बुलंदशहर। शहर के वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक बरन दूत अखबार के मुख्य संपादक शिव कुमार शास्त्री के देहावसान पर मीडिया जगत में शोक की लहर छा गई। शोकाकुल स्वजन को गणमान्यों सहित पत्रकारों ने सांत्वना दी। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रो. किरन पाल सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि वह पत्रकार जगत के शिशर पुरुष थे। उनका सारा जीवन संघर्ष पूर्ण रहा। वे ईमानदारी के प्रतीक रहे।

chat bot
आपका साथी