किसानों के बिलों में गड़बड़ी को लेकर भड़के भाकियू कार्यकर्ता

खानपुर में किसानों के बिलों में हो रही गड़बड़ी से परेशान किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के बैनर तले सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं ने कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। बिजली घर पर प्रदर्शन करते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को भी अपने साथ धूप में बैठा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2020 06:01 AM (IST)
किसानों के बिलों में गड़बड़ी को लेकर भड़के भाकियू कार्यकर्ता
किसानों के बिलों में गड़बड़ी को लेकर भड़के भाकियू कार्यकर्ता

बुलंदशहर, जेएनएन। खानपुर में किसानों के बिलों में हो रही गड़बड़ी से परेशान किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के बैनर तले सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं ने कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। बिजली घर पर प्रदर्शन करते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को भी अपने साथ धूप में बैठा लिया। बाद में एसडीओ के आश्वासन के बाद ही भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया।

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों पर लापरवाही बरतते हुए किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसानों के बिलों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। साथ ही एसडीओ जेपी गुप्ता को भी अपने साथ बैठा लिया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर किसानों के बिलों को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग भी की। वहीं एसडीओ जेपी गुप्ता ने भी किसानों की समस्या जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है। एसडीओ के आश्वासन के बाद ही भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया। प्रदर्शन करने वालों में गजेंद्र सिंह, बिन्नू पंडित, अजय, हरकेश, मुकेश, नीरज, पप्पू, हीरालाल व अनुज आदि रहे।

chat bot
आपका साथी