भारती सिंह को बुलंदशहर एसएसपी का अतिरिक्त पदभार

एसएसपी संतोष कुमार सिंह के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शासन ने गाजियाबाद 41 वीं वाहिनी पीएसी में बतौर सेनानायक तैनात भारती सिंह को जनपद बुलंदशहर का अतिरिक्त पदभार सौंपा है। वह मंगलवार को यहां पहुंचकर चार्ज संभाल लेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:21 PM (IST)
भारती सिंह को बुलंदशहर एसएसपी का अतिरिक्त पदभार
भारती सिंह को बुलंदशहर एसएसपी का अतिरिक्त पदभार

बुलंदशहर, जागरण टीम। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शासन ने गाजियाबाद 41 वीं वाहिनी पीएसी में बतौर सेनानायक तैनात भारती सिंह को जनपद बुलंदशहर का अतिरिक्त पदभार सौंपा है। वह मंगलवार को यहां पहुंचकर चार्ज संभाल लेंगी।

रविवार को संतोष कुमार सिंह व उनका बेटे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है। जिले में पंचायत चुनाव अंतिम चरण में है, इसके लिए तैयारी चल रही है। एसएसपी के संक्रमित होने के बाद शासन ने गाजियाबा में 41वीं पीएसी वाहिनी में सेनानायक भारती सिंह को यहां का अतिरिक्त चार्ज दिया है। बाकायदा पत्र जारी कर दिया है और उसमें स्पष्ट लिखा है कि, स्वस्थ होने के बाद संतोष कुमार सिंह फिर से एसएसपी का चार्ज संभाल लेंगे। शहीद के नाम पर बन रहे मार्ग में राजनीति का रोड़ा

बुलंदशहर : उपमुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शहीद के निवास तक बन रहे मार्ग निर्माण में राजनीति का रोड़ा आडे़ आ गया है। इससे स्वजन में नाराजगी है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर निर्माण रुकवाने का आरोप लगाकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंप समस्या समाधान की मांग की।

डीएम को सौंपे ज्ञापन में स्याना तहसील क्षेत्र के गांव पवाना निवासी दिनेश चंद पाठक ने आरोप लगाया कि शहीद आशुतोष शर्मा के निवास तक मार्ग बनवाने की घोषणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की थी। 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है, लेकिन ओछी राजनीति के कारण निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक देवेंद्र लोधी ने निर्माण कार्य रुकवाकर शहीद की शहादत का अपमान किया है। ऐसा करके शहीद के परिवार का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर हरि किशन, हरीश चंद, सौरभ, अमित, जोगेंद्र, ऋतिक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी