विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू भानू कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपा

विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं ने तहसील पर गरजे और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 11:53 PM (IST)
विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू भानू कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपा
विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू भानू कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपा

बुलंदशहर, जेएनएन। विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं ने तहसील पर गरजे और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। साथ ही समस्याओं के समाधान को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

खुर्जा तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर तले मंगलवार को काफी कार्यकर्ता एकत्र हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने पंचायत आयोजित करके किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि आयोग का गठन किया जाए और आयोग के सभी सदस्य व अध्यक्ष किसान ही रखें जाएं। वहीं इसके अलावा कृषि संबंधी सभी कर्ज माफ करने, 60 वर्ष से अधिक आयु होने पर किसान को दस हजार रुपये पेंशन देने, बकाया गन्ना भुगतान को शीघ्र कराने, हरियाणा और पंजाब की तरफ नलकूप की विद्युत दर लागू करने, बेसहारा पशुओं को पकड़ने आदि मांगों को लेकर चर्चा की। किसानों ने कहा कि यह मांग उनकी लगातार बनी हुई है और शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अगर जल्द ही मांगों को लेकर सुनवाई नहीं हुई, तो आगामी दिनों में किसान उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। जिसके बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम सदानंद गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर दीपक गुप्ता, सुरेश चौधरी, वीरपाल, विनोद शर्मा, नरेश कुमार, यशवीर, श्याम सुंदर, प्रेमपाल, सुनील सोलंकी, शैलेंद्र सोलंकी, राजकुमार, विनोद शर्मा, हरेंद्र सिंह राघव आदि रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी