शराब पिलाकर की मारपीट, 12 हजार रुपये लूटे

शराब पिलाकर कुछ लोगों ने व्यक्ति के साथ मारपीट की और 12 हजार रुपये भी लूट लिए। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:46 PM (IST)
शराब पिलाकर की मारपीट, 12 हजार रुपये लूटे
शराब पिलाकर की मारपीट, 12 हजार रुपये लूटे

बुलंदशहर, जेएनएन। शराब पिलाकर कुछ लोगों ने व्यक्ति के साथ मारपीट की और 12 हजार रुपये भी लूट लिए। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। उधर पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है।

क्षेत्र के गांव नगला कोठी निवासी कमल सिंह पुत्र चेतराम ने बताया कि मंगलवार शाम उसे एक युवक घर से बुलाकर आबदानगर ले गया। जहां उसने कमल को शराब पिलाई और दो लोगों के साथ मिलकर मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया। साथ ही जेब में रखे 12 हजार रुपये लूट लिए। जिसके बाद आरोपित उसे उठाकर बंबे के निकट फेंक आए। जहां पर पूरी रात कमल पड़ा रहा। उधर स्वजनों ने थाना पुलिस को सूचित किया और कमल की तलाश की। बुधवार को उन्हें कमल तलाश के दौरान बंबे के निकट पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद स्वजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है। हालांकि पुलिस लूट की घटना से इंकार कर रही है। कोतवाली प्रभारी एमके उपाध्याय ने बताया कि लूट की घटना संदिग्ध है। जांच में शराब पीने के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है।

chat bot
आपका साथी