रैली निकाल रूबेला के प्रति किया जागरूक

आगामी 26 नवंबर से जिले में मिजलिस रूबेला यानी खसरा बीमारी को मिटाने के लिए टीकाकरण अभियान चलेगा। इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को मुस्लिम इंटर कालेज व 41वीं यूपी बटालियन ने एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:29 PM (IST)
रैली निकाल रूबेला के प्रति किया जागरूक
रैली निकाल रूबेला के प्रति किया जागरूक

बुलंदशहर: आगामी 26 नवंबर से जिले में मिजलिस रूबेला यानी खसरा बीमारी को मिटाने के लिए टीकाकरण अभियान चलेगा। इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को मुस्लिम इंटर कालेज व 41वीं यूपी बटालियन ने एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाली। कैडेट्स ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को टीकारण के बारे में जागरूक किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों व बाजारों से होते हुए कालेज में आकर समाप्त हुई। इससे पूर्व एनसीसी के कमां¨डग अफसर एचपीएस अहलावत व प्रधानाचार्य सुहैल अहमद रिजवी ने रूबेला बीमारी के बारे में कैडेट्स को जानकारी दी। रैली एनसीसी अधिकारी मो. असलम के नेतृत्व में निकाली गई। डा. जहीर अहमद, मुशीर रियाज, आजम खां, ऐतकाद रिजवी, नायब सूबेदार सतेंद्र ¨सह, हवलदार राजकुमार व डा. फिरोज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी