एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म, मरीज परेशान

तमाम अव्यवस्थाओं के लेकर चर्चाओं में रहने वाले जिला अस्पताल में अब एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) खत्म हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:31 PM (IST)
एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म, मरीज परेशान
एंटी रैबीज वैक्सीन खत्म, मरीज परेशान

बुलंदशहर : तमाम अव्यवस्थाओं के लेकर चर्चाओं में रहने वाले जिला अस्पताल में अब एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) खत्म हो गई है। दूर दराज से जिला अस्पताल पहुंचे करीब सवा सौ लोगों को बिना इंजेक्शन लगवाए ही लौटना पड़ा। इस दौरान झल्लाए मरीजों से एआरवी लगाने वाले डाक्टर से नोकझोंक भी की। इंजेक्शन की व्यवस्था करने के बजाए अफसरों ने ओपीडी में एआरवी खत्म होने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं।

जिलेभर में सीएचसी पर बीते एक पखवाड़े से एआरवी का टोटा चल रहा है। इसलिए कुत्ते, बंदर, गीदड़ और बिल्ली काटे के मरीज भी एन्टी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए बाबू बनारसी दास राजकीय चिकित्सालय ही आ रहे थे, लेकिन अब यहां भी एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं बचे हैं। वैक्सीन बुधवार की दोपहर को ही खत्म हो गई थी। गुरुवार सुबह मरीज इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें लौटना पड़ा। महिलाएं तो यहां तैनात डा. पंकज उपाध्याय से झगड़ने लगी। इस पर डाक्टर ने हाथ जोड़कर महिला से अपना पीछा छुड़ाया। अढ़ली गांव निवासी बिजेंद्र ने बताया कि कुत्ते ने काट लिया। इंजेक्शन लगवाने के लिए आए हैं, लेकिन यहां इंजेक्शन नहीं लग पाया है। सीएमएस डा. रामबीर ¨सह का कहना है कि एआरवी खत्म हो गई है। दो बार डिमांड भेज चुके हैं। करीब दो दिन एआरवी आने में लग जाएंगे।

chat bot
आपका साथी