पुलिस की लापरवाही से विदेश भागा छेड़छाड़ का आरोपित,एसएसपी का सख्‍त रुख Bulandshahr News

बुलंदशहर में 21 दिसंबर को हुए झगड़े और छेड़छाड़ का आरोपित पुलिस की लापरवाही से कुवैत भाग गया है। एसएसपी ने इस मामले में सख्‍त रुख अपनाया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 02:09 PM (IST)
पुलिस की लापरवाही से विदेश भागा छेड़छाड़ का आरोपित,एसएसपी का सख्‍त रुख Bulandshahr News
पुलिस की लापरवाही से विदेश भागा छेड़छाड़ का आरोपित,एसएसपी का सख्‍त रुख Bulandshahr News

बुलंदशहर,जेएनएन। कोतवाली देहात के गांव कैथरा में 21 दिसंबर को हुए झगड़े और छेड़छाड़ का आरोपित कैथरा निवासी मुशीर पुत्र एजाज पुलिस की लापरवाही से कुवैत भाग गया है। गांव के प्रधान के साथ पहुंचे पीड़ित परिवार ने एसएसपी से गुहार लगाई है। गांव कैथरा निवासी एक युवक ने बताया 21 दिसंबर को उनका पड़ोसी युवकों से जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था।

भाभी के साथ दुष्‍कर्म का भी प्रयास

आरोप है कि पड़ोसी मुशीर अपने तीन से चार साथियों के साथ आया और घर में घुस गया। उसने पूरे परिवार के साथ मारपीट की और उसकी भाभी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। वहीं बहन के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर भाई को भी बुरी तरह से पीटा गया। इस मामले में देहात कोतवाली में जानलेवा हमला छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

एसएसपी ने जताई नाराजगी

युवक का कहना है कि पुलिस ने मुशीर को पकड़ भी लिया था, लेकिन एक विधायक के कहने पर छोड़ दिया। जिससे अगले ही दिन 22 दिसंबर को आरोपी मुशीर कुवैत भाग गया। एसएसपी ने इस मामले में देहात कोतवाली इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को आड़े हाथ लिया है और कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। 

chat bot
आपका साथी