सर्वे के अनुसार सड़क नहीं बनाने का आरोप, प्रदर्शन

सर्वे के अनुसार सड़क निर्माण नहीं करने का आरोप लगाते हुए गांव भुल्लनगढ़ी के ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया। साथ ही डीएम को शिकायती पत्र देते हुए जांच कराने की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:02 AM (IST)
सर्वे के अनुसार सड़क नहीं बनाने का आरोप, प्रदर्शन
सर्वे के अनुसार सड़क नहीं बनाने का आरोप, प्रदर्शन

बुलंदशहर, जेएनएन। सर्वे के अनुसार सड़क निर्माण नहीं करने का आरोप लगाते हुए गांव भुल्लनगढ़ी के ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया। साथ ही डीएम को शिकायती पत्र देते हुए जांच कराने की गुहार लगाई है।

अरनिया क्षेत्र के गांव भुल्लनगढ़ी में शुक्रवार सुबह को काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे-91 पर गांव मुनि से लेकर मीरपुर जरारा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण होना है। आरोप है कि जब सड़क का सर्वे किया गया था, तो पहला सर्वे गांव नारायनपुर नगलिया से होकर हुआ था। इसके बाद दुबारा सर्वे किया गया, जो सर्वे गांव भुल्लगढ़ी होकर किया गया। ऐसे में नारायनपुर और भुल्लनगढ़ी के ग्रामीण सड़क को अपनी तरफ बनाने की मांग कर रहे हैं। दोनों गांवों के विवाद के चलते ही पिछले दो दिनों से निर्माण कार्य तक रुका है। अब भुल्लनगढ़ी के ग्रामीणों ने सर्वे के अनुसार सड़क निर्माण नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र सड़क निर्माण की मांग भुल्लनगढ़ी होकर की है। इसे लेकर ग्रामीणों ने डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र भेज दिए हैं। उधर, ग्राम प्रधान पति मंजूर अली का कहना है कि वह आपसी भाईचारे के साथ सड़क निर्माण का समाधान कराने की कोशिश करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में हारून खां, गुलबहार, मसरुर खां, कबीर, इखलाक, शौकीन, मुखत्यार, आरिफ, वकील, फरियाद खां, सालिम, तौहिद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी