25 हजार का इनामी गोकश मुठभेड़ में गिरफ्तार

देहात कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की मंगलवार की देर रात एक इनामी बदमाश के साथ गंगेरुवा फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर मुठभेड़ हो गई। बदमाश की तरफ से चलाई गई गोली में एक सिपाही बाल-बाल बच गया। जबकि पुलिस टीमों ने बिना गोली चलाए बदमाश को पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 11:32 PM (IST)
25 हजार का इनामी  गोकश मुठभेड़ में गिरफ्तार
25 हजार का इनामी गोकश मुठभेड़ में गिरफ्तार

बुलंदशहर, जेएनएन। देहात कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की मंगलवार की देर रात एक इनामी बदमाश के साथ गंगेरुवा फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर मुठभेड़ हो गई। बदमाश की तरफ से चलाई गई गोली में एक सिपाही बाल-बाल बच गया। जबकि पुलिस टीमों ने बिना गोली चलाए बदमाश को पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

शहर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि वह अपने एसएसआइ और अन्य पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें इनामी बदमाश की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने स्वाट टीम को भी गंगेरुवा फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर बुला लिया। वाहनों की चेकिग के दौरान बदमाश पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगा। बाद में पुलिस ने पीछा किया तो उसने गोली चलाई। बदमाश को पकड़ने के बाद पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम शहजाद कुरैशी पुत्र करार निवासी मोहल्ला पीरखां गुलावठी बताया। आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने कुछ दिन पहले गुलावठी थानाक्षेत्र के गांव एचना के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद वह फरार हो गया था। फरार होते हुए आरोपित पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने आरोपित का रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि गोकशी के पहले भी 11 मुकदमे दर्ज है। गौरतलब है कि गोकशी की घटना को लेकर बुलंदशहर में कई बार बवाल हो चुके हैं। बावजूद इसके गुलावठी में गोकशी की घटना बार-बार हो रही है। एचना गांव के जंगल में भी गोकशी की घटना होने पर बवाल होने से बचा था।

chat bot
आपका साथी