जिले में दस केंद्रों पर 8923 अभ्यर्थी देंगे सीटीईटी की परीक्षा

जिले में पहली बार सीटीईटी की परीक्षा के लिए शहर के दस कालेजों को केंद्र बनाया गया है। 31 जनवरी को सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। दोनों पालियों में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:55 PM (IST)
जिले में दस केंद्रों पर 8923 अभ्यर्थी देंगे सीटीईटी की परीक्षा
जिले में दस केंद्रों पर 8923 अभ्यर्थी देंगे सीटीईटी की परीक्षा

जेएनएन, बुलंदशहर। जिले में पहली बार सीटीईटी की परीक्षा के लिए शहर के दस कालेजों को केंद्र बनाया गया है। 31 जनवरी को सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। दोनों पालियों में 8923 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कोरोना महामारी के चलते जुलाई 2020 में होने वाली सीटीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद अब 31 जुलाई को सीटीईटी परीक्षा कराई जा रही है। जिले में होने वाली परीक्षा में प्राथमिक स्तर में 4618 और उच्च प्राथमिक स्तर में 4305 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डीपीएस के प्रधानाचार्य डा. एचएस वशिष्ठ ने बताया कि सभी केंद्र नगर क्षेत्र में बनाए गए हैं, इनमें रैनेसा पब्लिक स्कूल, आइपी पीजी कालेज द्वितीय परिसर, सेंट आरजे स्कूल, मार्डन पब्लिक स्कूल, आलसेंट पब्लिक स्कूल, निर्मला कान्वेंट स्कूल, आजाद पब्लिक स्कूल, डीपीएस यमुनापुरम, खालसा मांट सीनियर सैकेंड्री स्कूल और केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्रों पर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहेंगे। परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर केंद्रों पर पहुंचना होगा। कोविड-19 की गाइड लाइन के बीच सीटीईटी कराई जाएगी। नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को लेकर चार उड़न दस्ते बनाए गए हैं। इनके द्वारा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। केंद्रों पर अन्य व्यवस्थाएं भी इनके द्वारा देखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि उड़न दस्तों का गठन कर रिपोर्ट सीबीएसई को भेज दी है। इसमें स्कूलों के प्रधानाचार्य को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी