कोरोना के 28 नए संक्रमित मिले, 28 हुए डिस्चार्ज

अनलाक के बाद बरती जा रही लापरवाही के कारण संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जनपद में 28 नए पाजिटिव मरीज मिले और 28 ही डिस्चार्ज हुए। अब जिले में पाजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 4683 पर पहुंच गया है। वहीं कोरोना से जंग जीतने वालों संख्या भी 4278 हो गई। विभागीय आंकड़ों में 76 की कोरोना से मौत हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 11:08 PM (IST)
कोरोना के 28 नए संक्रमित मिले, 28 हुए डिस्चार्ज
कोरोना के 28 नए संक्रमित मिले, 28 हुए डिस्चार्ज

बुलंदशहर, जेएनएन। अनलाक के बाद बरती जा रही लापरवाही के कारण संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को जनपद में 28 नए पाजिटिव मरीज मिले और 28 ही डिस्चार्ज हुए। अब जिले में पाजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 4683 पर पहुंच गया है। वहीं कोरोना से जंग जीतने वालों संख्या भी 4278 हो गई। विभागीय आंकड़ों में 76 की कोरोना से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के देवीपुरा प्रथम में तीन और देवीपुरा द्वितीय, साठा रोड, पन्नी नगर, डीएम रोड पर एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। वहीं खुर्जा में 10, सिकंदराबाद में चार, बीबीनगर-डिबाई में दो-दो, अनूपशहर, दानपुर और अरनियां में एक-एक कोरोना मरीज मिला है। 24 घंटे में सामने आए मरीजों की पुष्टि एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रू-नेट जांच में हुई है। इनमें कुछ मरीजों को कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं बिना लक्षण के कुछ मरीजों को स्वेच्छा से होम आइसोलेशन में रखा है। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डा. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पाजिटिव के संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति के साथ आसपास वालों की जांच भी की जा रही है। जैसे-जैसे पाजिटिव मिल रहे हैं। वैसे ही ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी