निकायों को थमाया विकास निधि का 'लॉलीपॉप'

बुलंदशहर : अवस्थापना निधि एवं 14वें वित्त आयोग से अफसर भले ही विकास के दावें करें, लेकिन हकीकत में उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 10:37 PM (IST)
निकायों को थमाया विकास निधि का 'लॉलीपॉप'
निकायों को थमाया विकास निधि का 'लॉलीपॉप'

बुलंदशहर : अवस्थापना निधि एवं 14वें वित्त आयोग से अफसर भले ही विकास के दावें करें, लेकिन हकीकत में उनको धनराशि ऊंट के मुंह में जीरा समान ही मिल रही है। शासन ने अवस्थापना निधि की दूसरी किश्त के नाम पर निकायों को लॉलीपॉप थमा दिया है। यदि 14वें वित्त आयोग की बात करें तो केवल जहांगीराबाद की झोली में ही तीन करोड़ 26 लाख रुपये आए हैं।

जिले में नौ नगरपालिका एवं आठ नगर पंचायत है। अवस्थापना निधि एवं 14वें वित्त आयोग के तहत नगर में विकास कार्य कराए जाते हैं। सड़क, नाला निर्माण, टाइल्स लगाने आदि का कार्य मद के तहत कर दिया जाता है। लेकिन हाल में मिली विकास निधि निकायों के पल्ले बेहद कम आई है। अवस्थापना निधि की मिली दूसरी किश्त का आलम यह है कि बुगरासी निकाय को 1.01 लाख, बीबीनगर निकाय को 1.60 लाख, नरौरा निकाय को 2.12 लाख, छतारी को महज 51 हजार, पहासू को एक लाख 40 हजार रुपये मिले हैं। सवाल है कि इतनी कम धनराशि में निकाय क्या विकास कार्य कर पाएंगे? हालांकि पालिका अफसरों ने कहा है कि वर्षभर में जितनी निधि मिलती है। उससे काफी हद तक काम करा लिया जाता है।

14वां वित्त आयोग की तीन, अवस्थापना की दो किश्त जारी

जिले की सभी निकायों को 14वां वित्त आयोग की तीन एवं अवस्थापना निधि की दो किश्त जारी कर दी गई हैं। अवस्थापना निधि की पहली किश्त में 13 करोड़ 80 लाख, दूसरी किश्त में दो करोड़ एवं तीसरी किश्त में तीन करोड़ 26 लाख मिले हैं। वहीं अवस्थापना निधि की पहली किश्त एक करोड़ 32 लाख और दूसरी किश्त एक करोड़ 16 लाख रुपये मिली है।

अवस्थापना निधि की दूसरी किश्त

बुलंदशहर 43.97 लाख

खुर्जा 15.08 लाख

सिकंदराबाद 2.86 लाख

अनूपशहर 4.40 लाख

स्याना 5.58 लाख

जहांगीराबाद 9.75 लाख

शिकारपुर 5.70 लाख

डिबाई 6.97 लाख

गुलावठी 6.10 लाख

औरंगाबाद 5.28 लाख

खानपुर 1.65 लाख

बुगरासी 1.01 लाख

बीबीनगर 1.60 लाख

नरौरा 2.12 लाख

छतारी 51 हजार

पहासू 1.40 लाख

ककोड़ 2.16 लाख

14वां वित्त आयोग की तीसरी किश्त

जहांगीराबाद 3.26 करोड़

इन्होंने कहा..

अवस्थापना निधि एवं 14वें वित्त आयोग से मिली धनराशि से सभी निकायों में विकास कार्य किए जाएंगे। सभी अफसरों को कार्य करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

- आंजनेय कुमार ¨सह, डीएम।

chat bot
आपका साथी