डाक्टर के खिलाफ सीएमओ के समक्ष दर्ज कराए बयान

बुलंदशहर : जहांगीराबाद में चिकित्सक की लापरवाही से हुई वृद्धा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सो

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:51 PM (IST)
डाक्टर के खिलाफ सीएमओ के समक्ष दर्ज कराए बयान
डाक्टर के खिलाफ सीएमओ के समक्ष दर्ज कराए बयान

बुलंदशहर : जहांगीराबाद में चिकित्सक की लापरवाही से हुई वृद्धा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को पीड़ित पक्ष सीएमओ के समक्ष बयान दर्ज कराने पहुंचा।

जहांगीराबाद के त्रिलोकचंद अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी। मृतका के बेटे नरेश सैनी ने डा. मुकेश अग्रवाल पर लापरवाही का आरोप लगाया था। जहांगीराबाद पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर चुकी है। सीएमओ ने मामले की जांच डिप्टी सीएमओ डा. अशोक तालियान को सौंपी है। सोमवार को पीड़ित पक्ष सीएमओ कार्यालय में बयान दर्ज कराने पहुंचा। उन्होंने डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएमओ को ज्ञापन भी सौंपा। सोमवार को आरोपी चिकित्सक डा. मुकेश अग्रवाल ने भी सीएमओ के समक्ष अपनी सफाई दी।

सीएमओ डा. दीपक ओहरी ने बताया कि जहांगीराबाद में वृद्धा की मौत के मामले में परिवार सोमवार को बयान दर्ज कराने पहुंचा। परिवार के सदस्यों ने चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी चिकित्सक के भी बयान दर्ज किए हैं। मामले में कड़ी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी