कोरोना के 15 मरीज मिले, एक की मौत

अक्टूबर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है लेकिन कोरोना के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 15 नए पाजिटिव केस मिले और शहर के टांडा में एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना मुक्त होने पर 36 मरीज डिस्चार्ज किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:07 AM (IST)
कोरोना के 15 मरीज मिले, एक की मौत
कोरोना के 15 मरीज मिले, एक की मौत

बुलंदशहर, जेएनएन। अक्टूबर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है लेकिन कोरोना के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 15 नए पाजिटिव केस मिले और शहर के टांडा में एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना मुक्त होने पर 36 मरीज डिस्चार्ज किए गए।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को 1250 लोगों की जांच की गई। इसमें कुल 15 नए मरीज सामने आए। इसमें अनूपशहर में चार, स्याना में एक, गुलावठी में एक, सिकंदराबाद में एक, औरंगाबाद में एक और शिकारपुर में एक मरीज मिला। इसके साथ ही बुलंदशहर के मोहल्ला साठा, देवीपुरा, सबदलपुर, सुशीला विहार, राधानगर और बहलीमपुरा में भी एक-एक मरीज मिला। नए मरीज मिलने के साथ ही शहर के मोहल्ला टांडा में 74 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 4006 हो गई है। इनमें 3589 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 66 हो गई है। 351 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव का कहना है कि पिछले दो दिन से मरीज कम संख्या में ही निकल रहे हैं। जांच का दायरा बढ़ने और लोगों द्वारा एहतियात बरतने के बाद ही कोरोना नियंत्रण में आ रहा है।

chat bot
आपका साथी