श्रीकृष्ण वेशभूषा में सजे नन्हें-मुन्हें

शिकारपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के मद्देनजर कई शिक्षण संस्थाओं में श्रीकृष्ण के मनोहारी स

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 10:26 PM (IST)
श्रीकृष्ण वेशभूषा में सजे नन्हें-मुन्हें

शिकारपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के मद्देनजर कई शिक्षण संस्थाओं में श्रीकृष्ण के मनोहारी स्वरूप में बच्चे सजाए गए।

हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में संस्थापिका बीना अग्रवाल व सारिका कंसल के संयोजन में श्रीकृष्ण स्वरूप में बच्चों को सजाए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अराध्या शर्मा, मान्या शर्मा, गर्वित गोयल, मान्वम गौतम, चिरांस शर्मा, रिया शर्मा, विशाखा, प्रत्यक्ष मित्तल, प्रेचता, दीपांशु, आदित्य, प्राची यादव, यशिका, सिद्धार्थ राजोरा, इशिका व राशि आदि अनेक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रबंधक शलभ अग्रवाल, शिक्षिका हर्षी शर्मा, नेहा शर्मा, सीमा ¨सघल, राधा शर्मा, गीता शर्मा, प्रिया शर्मा, पूजा चौधरी, सोनल जैन आदि का सहयोग रहा। मां भगवती इंटर कालेज, राधा कृष्ण अकादमी, ओलंपियन पब्लिक स्कूल, एसकेडी पब्लिक स्कूल सलेमपुर, रावत पब्लिक इंटर कालेज, गणेशानंद विद्या मंदिर, सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, संस्कार प्ले स्कूल, बीडीसी पब्लिक स्कूल और ग्रीन गार्डन पब्लिक स्कूल आदि में भी बच्चों को श्रीकृष्ण स्वरुप में सजाया गया।

chat bot
आपका साथी