एसएसपी ने संभाली अभियान की कमान

बुलंदशहर : डीजीपी के आदेश पर जिले में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की कमान सोमवार को पुलिस क

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 10:37 PM (IST)
एसएसपी ने संभाली अभियान की कमान

बुलंदशहर : डीजीपी के आदेश पर जिले में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की कमान सोमवार को पुलिस कप्तान ने खुद संभाली। भारी पुलिस फोर्स के साथ उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण को हटवाया और दोबारा अतिक्रमण करने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि पांच मई को डीजीपी दफ्तर से जारी आदेश में सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया था। नौ मई से आठ जून तक चलने वाले इस अभियान में डीजीपी ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने को कहा था लेकिन करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी सड़क पर अभियान का कोई असर नहीं दिखा। हालांकि सोमवार को एसएसपी वैभव कृष्ण भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरे और अतिक्रमण को हटवाया। पुलिस की कार्रवाई को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने सड़कों पर बिखरे सामान को स्वयं समेटना शुरू कर दिया। एसएसपी ने दोबारा अतिक्रमण करने पर उन्हें जेल भेजने की चेतावनी दी। एसएसपी ने बताया कि अगले दस दिनों तक कड़ाई से यह अभियान चलाया जाएगा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस कार्रवाई पर नजर रखेंगे। इस मौके पर एसपी सिटी राम मोहन ¨सह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी