अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का डंडा

खुर्जा (बुलंदशहर): अतिक्रमण करने वाले पर बुधवार सुबह प्रशासन का डंडा चला। एसडीएम की अगुआई में अभियान

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 06:16 PM (IST)
अतिक्रमण करने वालों पर चला प्रशासन का  डंडा

खुर्जा (बुलंदशहर): अतिक्रमण करने वाले पर बुधवार सुबह प्रशासन का डंडा चला। एसडीएम की अगुआई में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। फुटपाथ पर रखे सामान को कब्जे में लिया गया। इसके चलते अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद भी अतिक्रमणकारी बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते अब प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों के सामान को जब्त कराना शुरू कर दिया है। जिसके चलते फुटपाथ पर सामान लगाने वालों की संख्या काफी घट रही है। बुधवार सुबह को एसडीएम इंदुप्रकाश ¨सह के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। सबसे पहले उन्होंने कचहरी मार्ग पर अतिक्रमण हटवाया और उसके बाद सुभाष मार्ग, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर अतिक्रमणकारियों पर एसडीएम का डंडा चला। अभियान के दौरान एसडीएम ने कई स्थानों से फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त कर लिया। साथ ही उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को निर्देशित किया कि अगर आगे अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जिसके चलते

अतिक्रमणकारियों के हौंसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। बुधवार को कई मार्ग अतिक्रमण से मुक्त दिखाई दिये।

chat bot
आपका साथी