जनपद के सभी विधानसभा सीटों पर दौड़ेगी साइकिल

गुलावठी, (बुलंदशहर) सपा जिलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि जनपद के समस्त सात विधानसभा सीटों पर साइकिल

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 06:04 PM (IST)
जनपद के सभी विधानसभा सीटों पर दौड़ेगी साइकिल

गुलावठी, (बुलंदशहर) सपा जिलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि जनपद के समस्त सात विधानसभा सीटों पर साइकिल दौड़ेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में सूबे में पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार बनेगी और फिर से अखिलेश यादव सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे। जितना विकास गत चार वर्षों में सपा सरकार में हुई है, उतनी किसी भी गैर सपा सरकार ने नहीं किया। हर वर्ग-जाति, समाज और तबका सपा की विकासोन्मुखी योजनाओं से खुश हैं।

यह बात दिनेश गुर्जर ने नगर में आयोजित साइकिल रैली को झंडी दिखाने से पूर्व नुक्कड़ सभा में कही। उन्होंने अखिलेश सरकार की उपब्धियां गिनाईं और कहा कि गरीब-मजदूर, किसान, युवा, नौकरीपेशा के लोग सभी सपा सरकार से खुश है। चार वर्षों में जो विकास हुआ, वह नजर के सामने है। दिनेश गुर्जर के बाद सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुंवर अब्दुल रब ने ने सपा सरकार का गुणगान किया। कहा कि अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी हितैषी सपा सरकार है। भाजपा समाज को बांटती है, समाज में नफरत बोती है। बसपा जातिवाद का जहर बोती है और कांग्रेस कहीं भी पिक्चर में नहीं है। सपा की लहर चल रही है।

इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर, अब्दुल रब एवं पालिका चेयरपर्सन पति काले पहलवान ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। रैली जीटी रोड, सैदपुर रोड से नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। साइकिल पर सवार सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार प्रसार किया। इससे पूर्व नगर स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय व शहीद स्मारक पर एक सभा का आयोजन हुआ। इसमें पूर्व मंत्री अब्दुल रब, सपा जिलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर, मुलायम ¨सह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष अमीरुद्दीन मेवाती, नगर अध्यक्ष करीमुद्दीन सैफी, काले पहलवान, सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शकील अहमद आदि मौजूद रहे। साइकिल रैली में फहीमुद्दीन मेवाती, सलमान अहमद, हाजी भुट्टो, तरुण अग्रवाल, जगपाल ¨सह, अमित यादव, युसूफ इकबाल, शहजाद अली, राजकुमार सैनी, संदीप यादव, सुनील वर्मा, शेर ¨सह रावत आदि पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।

उधर, गांव छपरावत में विधानसभा अध्यक्ष शकील अहमद व हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली छपरावत से शुरु होकर हरचना, औलेढ़ा, कोटा आदि गांवों में पहुंची। रैली में अब्दुल रब, बादल यादव, देवेंद्र पंडित, फहीमुद्दीन मेवाती समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा नेता बादल यादव ने समर्थकों के साथ गुलावठी के ग्रामीण क्षेत्रों में साइकिल रैली निकाली और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

बीबी नगर: समाजवादी पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान व गुणगान करने तथा आम जन को सरकार की उपलब्धियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सपाइयों ने क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली। यह गांव परतापुर से प्रारम्भ होकर दर्जनों गांवों में होती हुई शेरपुर में समाप्त हुई। बुलन्दशहर विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष जाकिर उर्फ बबलू, मुस्तकीम अल्वी तथा प्रेमवीर यादव के नेतृत्व में ब्लाक के गांव परतापुर से प्रारम्भ होकर सलावत नगर गंगावली, ताजपुर, अहमदानगर, करीम नगर बनबोई व अट्टा होते हुए शेरपुर में यात्रा का समापन हुआ।

बुलंदशहर: बुलंदशहर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुश्तकीम अल्वी के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। मुश्तकीम अल्वी ने कहा कि सपा अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी हिमायती है। यह समाज में नफरत बोने की राजनीति नहीं करती। अल्पंसख्यक सबसे अधिक सपा सरकार में अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं। रैली बुलंदशहर नगर स्थित सपा कार्यालय से शुरू होकर मामन चौकी, बूरा बाजार, डिप्टीगंज, अंबर सिनेमा रोड, अंसारी रोड, काला आम, मऊखेड़ा, बीसा कालोनी होते हुए भूड होते हुए पुन: पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। इसके बाद अभयपुर, गढिया चौराहा, अक्तयारपुर, शाहनगर आदि गांवों में रैली निकाली गई। जिला महासचिव राहुल यादव, हाजी अख्तर, प्रेमवीर यादव, जितेंद्र ¨सधु, कासिम, आसिफ मोनी, डा. कमलेंद्र भारद्वाज, अतुल कौशिक आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी