टीईटी परीक्षा में 1358 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिले में टीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इसमें कुल 1358 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:23 PM (IST)
टीईटी परीक्षा में 1358 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
टीईटी परीक्षा में 1358 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बुलंदशहर: जिले के सभी केंद्रों पर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। दोनों पालियों में हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस-प्रशासन चुस्त रहा और पुलिस प्रशासन की कई टीमें परीक्षा पर नजर रखे हुए थी, जिसकी मानीट¨रग डीएम व एसएसपी खुद कर रहे थे।

रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) हुई। इसके लिए जिले में 21 केंद्रों पर दो पालियों में 22,212 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। डीआइओएस आरके तिवारी ने बताया कि पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 13,560 परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकिन 759 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शाम को दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8,605 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी और दूसरी पाली में भी 599 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में 1358 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। बीएड परीक्षार्थी भी हुए शामिल

परीक्षा में वर्ष 2011 के बाद पहली बार बीएड परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हुए। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सात साल बाद बीएड डिग्रीधारक शामिल होने से खुश दिखे।

......

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, अफसर मुस्तैद

परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। पुलिस-प्रशासन के अफसर मुस्तैद रहे। केंद्रों पर विशेष निगरानी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होते ही डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी केबी ¨सह पुलिस फोर्स के साथ परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग की।

chat bot
आपका साथी