ट्रांसफार्मर हटाने पर ग्रामीणों का हंगामा

खुर्जा , बुलंदशहर: गांव अरनिया मौजपुर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाने पर सोमवार रात ग्रामीणों

By Edited By: Publish:Tue, 02 Jun 2015 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2015 10:27 PM (IST)
ट्रांसफार्मर हटाने पर ग्रामीणों का हंगामा

खुर्जा , बुलंदशहर: गांव अरनिया मौजपुर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को हटाने पर सोमवार रात ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान उनकी ट्रांसफार्मर हटाने गए विद्युत कर्मियों से जमकर नोक झोंक हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सका।

खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव अरनिया मौजपुर में सोमवार रात तीन विद्युत कर्मचारी पहुंचे। जहां उन्होंने गांव में सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर को उतारना शुरू कर दिया। फुंके बिना ही ट्रांसफार्मर को उतारे जाने की जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने विद्युत कर्मियों से ट्रांसफार्मर को उतराने का कारण पूछा, तो उन्होंने उक्त ट्रांसफार्मर को उतारकर अन्य गांव में लगाने की बात कहीं। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों द्वारा ट्रांसफार्मर उतारकर ले जाने का विरोध कर दिया। जिसके चलते मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। इस दौरान ग्रामीणों और लोगों में जमकर नोक झोक हुई। हंगामे की सूचना पर खुर्जा जंक्शन चौकी पुलिस और विद्युत अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस व विद्युत अधिकारियों ने किसी तरह गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। ट्रांसफार्मर पुन: लगाने पर ही ग्रामीण शांत हुए।

chat bot
आपका साथी