संदिग्ध परिस्थिति में घर में आग, हड़कंप

खुर्जा, बुलंदशहर: न्यू शिवपुरी में मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 09:41 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थिति में घर में आग, हड़कंप

खुर्जा, बुलंदशहर: न्यू शिवपुरी में मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से घर में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। घर में बैठे परिजनों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

कोतवाली के मोहल्ला न्यूशिवपुरी निवासी परमेश ¨सघल गुरुवार शाम को अपने घर पर थे। इसी दौरान उनके घर के एक कमरे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेकर पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। परिजनों ने भागकर जान बचाई। आग की लपटों को देखकर मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकल टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक घर में रखे बैड, सोफा, टीवी, बिस्तर, फ्रिज और अन्य सामान समेत करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि उन्हें आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर अधिकारी उमेश ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी