पकड़े गए चार शातिर लुटेरे

अनूपशहर, बुलंदशहर : भारतीय स्टेट बैंक को लूटने का प्रयास करने के चार शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोच

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 11:26 PM (IST)
पकड़े गए चार शातिर लुटेरे

अनूपशहर, बुलंदशहर : भारतीय स्टेट बैंक को लूटने का प्रयास करने के चार शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है। यह सफलता पुलिस को उस वक्त मिली जब पकड़े गये बदमाश एक मोबाइल शाप से मोबाइल व नकदी लूटने के बाद रविवार को माल का बंटवारा कर रहे थे। बदमाशों के पास से पुलिस को लूटे गये मोबाइल, नकदी के अलावा हथियार मिले हैं।

बता दें कि शनिवार को नगर के मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में लूटपाट के इरादे से चार बदमाश घुस कर गये थे। घटना के समय वहां एकाउंटेंट मौजूद थे। विरोध करने पर एकाउंटेंट से मोबाइल लूट कर भाग गये। अभी पुलिस बैंक में हुई घटना को लेकर उलझी हुई थी कि इसी दौरान बदमाशों ने देर रात बुलंदशहर बस अडडे पर स्थित मित्तल मोबाइल शाप पर हथियारों के बल पर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों मे दुकानदार को गन प्वाइंट पर ले लिये और वहां से आठ मोबाइल व 2166 रुपये नकद लेकर भाग गये। वारदात के खुलासे के लिये सीओ आरपी सिंह के निर्देशन में कई टीम गठित की और पुलिस ने क्षेत्र के कई सम्भावित स्थानों से बदमाशों को उठाना शुरू कर दिया। रविवार सुबह कोतवाली प्रभारी हरीश भदौरिया को सूचना मिली थी कि बैंक व मोबाइल शाप पर लूट करने वाले बदमाश झाड़ी वाले बाबा के निकट बंटवारा कर रहे है। पुलिस टीम ने अहार, जहांगीराबाद पुलिस के साथ झाड़ी वाले बाबा क्षेत्र को घेरकर वहां बंटवारा कर रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने अपना नाम इमरान पुत्र निजाम निवासी गांव नरवारी थाना टप्पल अलीगढ़ हाल निवासी शेरपुर, मौ.इरशाद पुत्र जान मौहम्मद, ताहिर पुत्र हसमुद्दीन, अकरम पुत्र अलाउद्दीन निवासीगण गांव शेरपुर थाना अनूपशहर बताया है। कोतवाली प्रभारी हरीश भदौरिया ने बताया कि बैंक में लूट का प्रयास इरशाद व ताहिर ने किया है, इमरान व अकरम बाहर खड़े रहे थे। चारों की योजना बैंक ग्राहकों को रुपया निकालने के बाद लूटने की थी किंतु शनिवार होने के कारण कोई ग्राहक न मिलने पर बैंक को निशाना बनाया गया किंतु वहां भी नकदी बंद हो चुकी थी। मोबाइल व नकदी बरामद कर ली गई। उधर, दो लूट का एक दिन में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी रमित शर्मा ने 12 हजार तथा एसएसपी अनंत देव तिवारी ने 20 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी