इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में लाखों की चोरी

खानपुर (बुलंदशहर): शनिवार रात बदमाशों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नगर के मुख्य बाजार स्

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 09:27 PM (IST)
इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में लाखों की चोरी

खानपुर (बुलंदशहर): शनिवार रात बदमाशों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नगर के मुख्य बाजार स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान में कुंबल लगा कर बदमाश लाखों का माल व गल्ले से नकदी समेट कर ले गए। चोरी का खुलासा होने पर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और बदमाशों तक पहुंचने से लिए फोरेसिक टीम को बुला लिया गया। व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिये थाने में तहरीर दी है।

कस्बे में बस स्टैंड के पास दरवेश कुमार लोधी की डीके इलेक्ट्रानिक के नाम से शॉप है। रविवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी थी कि दुकान के पीछले हिस्से में बदमाश कुंबल कर माल ले गये हैं। इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में लाखों की चोरी की सूचना मिलते ही खानपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह भाटी भी मौके पर पहुच गये। सूचना मिलने पर सीओ अजितेंद्र विजय भी मौके पर पहुंच गये। बदमाशों तक पहुंचने के लिये उन्होंने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया और थाना प्रभारी के जल्द खुलासे के निर्देश देकर सीओ वहां से चले गये। व्यापारी ने बताया कि बदमाश शोरूम से 37 एलईडी, 20 जूसर, एक लेपटाप, रिस्ट वाच व गल्ले में रखी 84 हजार की नकदी ले गये हैं। उन्होंने चोरी गये माल की कीमत आठ लाख बताई है। व्यापारी दरवेश कुमार लोधी ने बताया अप्रैल 2013 में बदमाश दुकान का जंगला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर ले गये थे जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है। व्यापारियों का कहना था कि पिछले दो वर्षो में दर्जनों चोरिया हो चुकी है। पुलिस रिपोर्ट तो दर्ज कर लेती है पर कोई कार्रवाई नहीं करती। कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातों से बाद से व्यापारियों में आक्रोश है।

chat bot
आपका साथी