ठेका कर्मचारी और किसानों में पथराव

बुलंदशहर : भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पहले वेब शुगर मिल में हंगामा किया और उसके बाद काला

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 11:30 PM (IST)
ठेका कर्मचारी और किसानों में पथराव

बुलंदशहर : भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पहले वेब शुगर मिल में हंगामा किया और उसके बाद कालाआम चौराहे पर शराब का ठेका बंद कराने पहुंच गए। इसको लेकर किसाने और शराब ठेका कर्मचारी आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया की दोनों ओर से पथराव हुआ, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता वेब शुगर मिल द्वारा प्रदूषण के मानक पूरे करने एवं किसानों का बकाया भुगतान देने की मांग लेकर पहुंचे। मिल में जब किसी ने नहीं सुनी तो किसान कालाआम चौराहे पर आ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ देर में शराब के ठेके बंद कराने लगे। कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में काफी नोकझोंक हुई। विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और उन्होंने मामले को शांत कराया, लेकिन दोनों ओर से किसी के कोई चोट नहीं आई। कोतवाली प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि किसानों और ठेका कर्मचारियों में कहासुनी हुई। बाद में मामला शांत करा दिया गया। दोनों पक्षों को चेतावनी दी है कि यदि आगे ऐसा किया तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी