भाविप के शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान

गुलावठी, (बुलंदशहर) : भारत विकास परिषद द्वारा महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन हु

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 10:03 PM (IST)
भाविप के शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान

गुलावठी, (बुलंदशहर) : भारत विकास परिषद द्वारा महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 70 लोगों ने रक्तदान किया।

रविवार को भाविप के तत्वावधान में रोटरी इंटरनेशनल नोएडा ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें एनसीआर के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने आकर दानदाताओं से रक्त एकत्रित किया। शिविर में 70 लोगों ने रक्त दान किया। रक्तदान करने वालों को आयोजकों द्वारा रक्तदान कार्ड भी प्रदान किया गया। चिकित्सकों ने रक्तदान करने के लाभ भी बताए। बताया कि रक्त दान करने से शरीर में नए व स्वच्छ खून का संचार होता है। शरीर में विभिन्न बीमारियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी को नया जीवन दे सकता है।

इस दौरान मयंक, हेमन्त गुप्ता, गौरव, अमित सिंघल, मधुसूदन अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, कुलदीप, प्रिंस आदि परिषद के सदस्यों ने व्यवस्था में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी