अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

खुर्जा जंक्शन, (बुलंदशहर) : चौकी क्षेत्र के गांव अरनियां मौजपुर में चोरों ने मंगलवार रात अलमारी का त

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 07:53 PM (IST)
अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

खुर्जा जंक्शन, (बुलंदशहर) : चौकी क्षेत्र के गांव अरनियां मौजपुर में चोरों ने मंगलवार रात अलमारी का ताला तोड़कर मकान से लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित मकान स्वामी को चोरी की जानकारी बुधवार सुबह को घर में फैला पड़ा सामान देखकर हुई। पीडि़त ने मामले की तहरीर चौकी में दी है।

जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव अरनिया मौजुपर निवासी नंदराम मंगलवार रात को अपने परिजनों के साथ छत पर सो रहा था। चोर मकान में छत के रास्ते घुस आए। चोरों ने मकान में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने -चांदी के जेवरात, 30 हजार की नगदी और अन्य सामान सहित करीब दो लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। पीड़ित मकान स्वामी को चोरी की जानकारी बुधवार सुबह घर में फैला पड़ा सामान देखकर हुई। पीड़ित ने मामले की तहरीर चौकी में देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता की तहरीर पर चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी