डिबाई में धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की बारात

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 11:39 PM (IST)
डिबाई में धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की बारात

डिबाई, बुलंदशहर : रामलीला कमेटी द्वारा मंगलवार शाम को नगर में भगवान श्रीराम की बारात एक एतिहासिक तौर पर निकाली गई। इससे पूर्व श्रीराम बारात का संत सीताराम बाबा ने फीता काट कर मंडी गेट पर उद्घाटन किया तथा इसके बाद सीओ डिबाई (आईपीएस) अभिषेक यादव, व सीओ आरएल निरंजन ने राम तथा लक्ष्मण के स्वरूपों को माला पहनाकर व आरती उतार का स्वागत किया। राम बारात में करीब डेढ़ दर्जन विद्युत चलित मनोरम झांकियां, हाथी, घोड़े, ऊंट, चट्टा मंडल आदि साथ चल रहे थे। राम बारात अनाज मंडी गेट से शुरू होकर नगर के रेलवे रोड़, महादेव चौराहा, पैठ चौराहा, बड़ा बाजार, घंटा घर, छोटा बाजार, पुराना किला, चौक बौहरान, मीना बाजार होते हुये देर रात को रामलीला मैदान पर सम्पन्न हुई। राम बारात का नगर के लोगों जगह जगह आरती उतार व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के महामंत्री हरिओम दुबे, कोषाध्यक्ष पुष्कर दत्त शर्मा, राम बाबू जैन, विपिन पंडित, एड. ओमप्रकाश शर्मा आदि कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

फोटो परिचय डिबाई - 4 : डिबाई में निकाली गई भगवान श्री राम की बारात में राम लक्ष्मण के स्वरूप को संयुक्त रूप से माला पहनाते सीओ (आईपीएस) अभिषेक यादव, व सीओ आरएल निरंजन।

chat bot
आपका साथी