कविता वाचन प्रतियोगिता में बच्चों ने सुनाई देशभक्ति कविता

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 11:07 PM (IST)
कविता वाचन प्रतियोगिता में बच्चों ने सुनाई देशभक्ति कविता

गुलावठी, (बुलंदशहर) : लॉरेंस एकेडमी में हिन्दी कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए देशभक्ति पर कविताएं सुनाई।

प्रतियोगिता का संचालन साधना अग्रवाल ने किया। इसमें कक्षा दो से पांच तक के 44 छात्रों ने देशभक्ति की कविताएं सुनाई। निर्णायक मंडल में रूबी शर्मा व सारिका चौधरी रही। प्रतियोगिता में गु्रप अ में शगुन चौधरी व शानबी तेवतिया प्रथम, रेहान शाह व आस्था सोलंकी द्वितीय रहे। गु्रप ब में मैत्री सिरोही ने प्रथम, शरमीन नाजिम व पलक तेवतिया दूसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या पुष्पलता शर्मा ने कहा कि देशभक्ति पर आधारित कविताओं का वाचन करने से बच्चों में देश के प्रति प्यार जागृत होता है। साथ ही बच्चों की भाषा शैली में भी सुधार होता है। इस अवसर पर प्रबंधक शुऐब मेवाती, उप प्रधानाचार्या सतपाल कौर के अलावा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी