शिक्षण संस्थान संचालक की मेल आईडी हैक, मुकदमा

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 02:29 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 02:29 AM (IST)
शिक्षण संस्थान संचालक की मेल आईडी हैक, मुकदमा

बुलंदशहर

एक शिक्षण संस्थान संचालक की मेल आईडी हैक करके साइबर खिलाड़ियों ने मेल में पड़ी जरूरी जानकारियां डिलीट कर दी। इस मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मामन रोड निवासी आरिफ अंसारी का मोहनकुटी में फार्मेसी कालेज है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को उनके मोबाइल पर गूगल से एक मैसेज आया कि उनकी मेल आईडी का पासवर्ड बदल दिया गया है। चूंकि उन्होंने पासवर्ड चेक नहीं किया था, इसलिए उन्होंने मामले की जानकारी साइबर की जानकारी रखने वाले अपने एक दोस्त को दी। दोस्त ने मेल आईडी हैक होने के बारे में बताया। इसके बाद बामुश्किल मेल खुला। मगर, मेल के अंदर सुरक्षित उनके अति गोपनीय डाटा गायब थे। इस डाटा में शिक्षण संस्थान से जुड़ी कुछ आवश्यक फाइलें भी थी। यह उनके किसी प्रतिस्पर्धी की साजिश लग रही है। इसकी भनक मिलने के बाद उन्होंने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

chat bot
आपका साथी