सीट बढ़ाने को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 12:09 AM (IST)
सीट बढ़ाने को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

खुर्जा, बुलंदशहर : सीट बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार सुबह को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट गया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एनआरईसी कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर सीट बढ़ाने की मांग की है। उनका आरोप है कि सभी कालेज में बीकॉम की सीट बढ़ने के बाद भी यहां पर सीटें नहीं बढ़ाई गई हैं।

नगर के कालेज रोड स्थित एबीवीपी के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने एनआरईसी कालेज में बीकॉम की सीटों को बढ़ाने के लिए विचार रखे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी स्नातक विद्यालयों में 33 प्रतिशत सीटें बढ़ाई गई हैं। कालेज की लापरवाही के चलते यहां पर सीटें नहीं बढ़ी हैं।

इसके चलते कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। उन्होंने प्राचार्य डा. केडी शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जल्द ही सीटों में बढ़ोत्तरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान सुमित शर्मा, हीरामणि गुप्ता, गजेंद्र चौधरी, तरुण चौधरी, प्रशांत, ध्रुव, अंशुल, नागेश, योगेश, कपिल, ललित, राहुल, उमेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी