16 मई के बाद शुरू होगी मनरेगा सोशल ऑडिट

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 10:51 PM (IST)
16 मई के बाद शुरू होगी मनरेगा सोशल ऑडिट

बुलंदशहर : समस्त ग्राम पंचायतों में 16 मई के बाद सोशल ऑडिट शुरू हो जाएगी। इससे ग्राम पंचायतों में मनरेगा मद से हुए विकास कार्यो में भ्रष्टाचार की पोल खुलेगी। ऑडिट के लिए टीम का गठन कर लिया गया है।

जनपद में 889 ग्राम पंचायतें हैं। अधिकतम 10 ग्राम पंचायतों के लिए एक मनरेगा सोशल ऑडिट टीम का गठन किया गया है। हर टीम में एक एससी, एक अन्य पिछड़ा वर्ग, एक महिला एवं एक मनरेगा जॉब कार्ड होल्डर सदस्य (जिन्होंने कम से कम 25 दिनों तक मनरेगा के तहत कार्य किया है) को शामिल किया गया है। हर ब्लॉक के लिए सोशल आडिट टीम का गठन प्रशासन ने आचार संहिता लागू होने से पूर्व में किया था। 16 मई के बाद यह ऑडिट टीम संबंधित ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू कर देगी।

डीडीओ एबी मिश्र ने बताया कि ऑडिट टीमों का गठन साक्षात्कार के आधार पर कर लिया गया है। हालांकि अब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। किस टीम में किन सदस्यों का चयन हुआ है, यह मई में सार्वजनिक किया जाएगा। 16 मई को मतगणना के बाद सोशल ऑडिट टीम कार्य करना शुरू कर देगी। उन्हें संबंधित क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की सूची दी जाएगी। टीम कार्यो का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करेगी। डीडीओ ने कमियां पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी