मिड-डे-मील की दाल में कीड़े निकलने पर भड़के ग्रामीण

शेरकोट (बिजनौर) : मिड-डे-मील के लिए बनाई जा रही दाल में कीड़े निकलने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 10:00 PM (IST)
मिड-डे-मील की दाल में कीड़े निकलने पर भड़के ग्रामीण
मिड-डे-मील की दाल में कीड़े निकलने पर भड़के ग्रामीण

शेरकोट (बिजनौर) : मिड-डे-मील के लिए बनाई जा रही दाल में कीड़े निकलने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।

ग्राम भनौटी स्थित पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए मिड-डे-मील स्कूलों में ही बनाया जाता है। इसके लिए खाद्य सामग्री ग्राम प्रधान उपलब्ध कराते हैं। शनिवार को ग्राम प्रधान ने दोनों स्कूलों के लिए मसूर व गोलिए की मिक्स दाल रसोइयों को बनाने के लिए दी। आरोप है कि रसोइया दोनों स्कूलों में दाल को बराबर बांटने के लिए वजन कराने एक दुकान पर पहुंचा तो वहां दाल में कीड़े रेंगते मिले। ग्रामीणों ने इस पर रोष जताया और प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई करने की मांग की। इस पर बीआरसी इस्तेहसन, एनपीआरसी संजीव कौशिक आदि वहां पहुंचे। उन्होंने दाल को ग्राम प्रधान को वापस करा दिया। वहीं, बच्चों ने आरोप लगाया कि स्कूल में मेन्यू के अनुसार खाना नहीं दिया जाता। बीआरसी इस्तेहसन ने बताया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों दे दी जाएगी। उधर, ग्राम प्रधान हनीफ ने सभी आरोपों को निराधार बताया। प्रदर्शन करने वालों मे तेजपाल ¨सह, हृदेश कुमार, जय प्रकाश, रमेश ¨सह, नत्थू ¨सह, दीपक कुमार, अर¨वद ¨सह, भूपेंद्र ¨सह, विजयपाल ¨सह, अवनीश आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी