विद्युत शेड्यूल गड़बड़ाने से किसानों में उबाल

धामपुर (बिजनौर) बिजली का शेड्यूल का गड़बड़ाने से किसानों में उबाल है। अफजलगढ़ क्षेत्र मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 09:56 PM (IST)
विद्युत शेड्यूल गड़बड़ाने से किसानों में उबाल
विद्युत शेड्यूल गड़बड़ाने से किसानों में उबाल

धामपुर (बिजनौर) : बिजली का शेड्यूल का गड़बड़ाने से किसानों में उबाल है। अफजलगढ़ क्षेत्र में मात्र पांच से सात घंटे ही विद्युत आपूर्ति हो रही है। इसको लेकर किसान विभागीय कार्यालय पहुंचे तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्र के किसान विद्युत कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उनका कहना था कि अफजलगढ़ क्षेत्र में स्थित भिक्कावाला विद्युत उपकेन्द्र से घरेलू बत्ती, पंखा की लाइन अलग करने कार्य शुरू किया गया था। इसमें गांव केहरीपुर जंगल, नौआबाद, किरतपुर, छतरीपट्टा आदि गांव शामिल थे। आरोप है कि अभी तक मात्र करीब पांच प्रतिशत ही काम हो पाया है। इसके चलते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। जबकि इस समय बच्चों के पेपर भी चल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था सही नहीं की गई तो वह अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे। बाद में उन्होंने अधिशासी अभियंता अरुण कुमार को सौंपा। इस दौरान दर्शन सिंह फौजी, मेजर सिंह, गुरमीत, सुखविदर सिंह, मंजीत सिंह, हरपाल सिंह, सरजा सिंह, टीकम सिंह, गुरवचन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी