UP Board Exam: हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मुल्‍यांकन आज, सभी केंद्रों का कराया सैनिटाइज Bijnor News

शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इस संबंध में सभी केंद्रो को सैनिटाइज करा दिया गया है। साथ ही मूल्‍यांकन के संबंध में अन्‍य तैयारी की जा रही है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 11:14 PM (IST)
UP Board Exam: हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मुल्‍यांकन आज, सभी केंद्रों का कराया सैनिटाइज Bijnor News
UP Board Exam: हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मुल्‍यांकन आज, सभी केंद्रों का कराया सैनिटाइज Bijnor News

बिजनौर, जेएनएन। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिर से 19 मई यानी मंगलवार से आरंभ होगा। मूल्यांकन आरंभ होने से एक दिन पहले सोमवार को चारों मूल्यांकन केंद्रों को सैनिटाइज कराया गया है। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए बैठाया जाएगा। साथ ही केंद्रों पर सैनिटाइजर, हैंडवास के लिए सामान उपलब्ध रहेंगे।

शासन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य स्थगित हो गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मई यानी मंगलवार से आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए चार मूल्यांकन केन्द्र राजकीय इंटर कॉलेज बिजनौर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर, आरजेपी इंटर कॉलेज बिजनौर और बिजनौर इंटर कॉलेज बिजनौर को सैनिटाइज करा दिया गया है।

मूल्यांकन केंद्रों पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ही शिक्षकों को बैठाया जाएगा। डीआइओएस ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए आने वाले परीक्षकों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी फोटोयुक्त पत्र, संबंधित मूल्यांकन केंद्र के उपनियंत्रक द्वारा निर्गत परिचय पत्र के आधार पर मूल्यांकन केंद्रों पर उपस्थित होने के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी