कैंडल मार्च निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

बिजनौर : जनपद के शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को शोक सभाएं हुई, जिसमें शिक्षक, कर्मचारियों व छात्रों ने दो मिनट का मौनधारण कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कृष्णा कालेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने नगर में कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 11:20 PM (IST)
कैंडल मार्च निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

बिजनौर : जनपद के शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को शोक सभाएं हुई, जिसमें शिक्षक, कर्मचारियों व छात्रों ने दो मिनट का मौनधारण कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कृष्णा कालेज के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने नगर में कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

कृष्णा कालेज बिजनौर के विद्यार्थियों व स्टाफ ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर में नगरपालिका चौराहे से मुख्य डाकघर होते हुए कलक्ट्रेट तक एक कैंडिल मार्च निकाला गया। बाद में महाविद्यालय की ओर से केन्द्र सरकार के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा गया। इस मौके पर विपिन शर्मा, गोपाल स्वरूप एवं अमित राजपूत आदि शामिल रहे।

-शोकसभा का आयोजन

विवेक कालेज में शोकसभा का आयोजन हुआ, जिसमें सभी शहीदों की आत्मा की शांति व उनके दुखी परिवार का इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना की गयी। छात्र-छात्राओं के हाथों में काली पट्टी बांध कर रोष का प्रदर्शन किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि इस तरह की घटना अत्यन्त ही दुर्भाग्य पूर्ण है और इसकी ¨नदा नहीं इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। उधर कुंवर सत्य वीरा डिग्री कॉलेज बिजनौर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य, शिक्षकगण स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सारथी फाउंडेशन ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

जासं, बिजनौर : सारथी फाउंडेशन की ओर से शास्त्री चौक पर कैंडिल मार्च का आयोजन किया और पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर डा. नीरज चौधरी, डा. द्विपेन्द्र चौधरी, डा. निरूपमा चौधरी, त्रिवेन्द्र ¨सह एडवोकेट, मोहित एडवोकेट, प्रीति मलिक, विकास राणा, सुनील राणा, शुभम चौधरी आदि उपस्थित रहे।

नजीबाबाद: बाल सदन मांटेसरी स्कूल में आक्रोशित बच्चों ने गले में तख्तियां लटकाकर जहां गुस्से का इजहार किया, वहीं मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। स्कूल में दो मिनट का मौन व्रत रखा गया। प्रबंधक डा. एसके जौहर, प्रधानाचार्या किरनबाला के अलावा समाजसेवी रश्मि अग्रवाल, मीरा मित्तल, गीता कौशिक, पूजा शर्मा, मोनिका, सुनीता रानी, जयप्रकाश जौली आदि नागरिक भी उपस्थित रहे। वहीं सिटी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक विनय कौशिक की देखरेख में हुई श्रद्धांजलि सभा में शिक्षिकाओं और बच्चों ने सीआरपीएफ जवानों की शहादत को नमन किया। उधर, बार संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र जंघाला की अध्यक्षता एवं मौहम्मद अकरम के संचालन में हुई शोक सभा में अधिवक्ताओं ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी