फौजी को सुपरफास्ट ट्रेन से फेंका

नजीबाबाद (बिजनौर) : सुपरफास्ट बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में रेल कर्मियों ने एक फौजी को चलती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 10:05 PM (IST)
फौजी को सुपरफास्ट ट्रेन से फेंका
फौजी को सुपरफास्ट ट्रेन से फेंका

नजीबाबाद (बिजनौर) : सुपरफास्ट बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में रेल कर्मियों ने एक फौजी को चलती ट्रेन से फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल फौजी को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वाराणसी से जम्मूतवी जा रही सुपरफास्ट बेगमपुरा एक्सप्रेस गुरुवार रात करीब दो बजे नजीबाबाद यार्ड में पहुंची। आरक्षित कोच में सफर कर रहे करीब 35 वर्षीय फौजी को कुछ लोगों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। ट्रेन से गिरने के बाद वह गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर पहुंचाया। डा.शील कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फौजी ने अपना नाम सरबजीत ¨सह (35) पुत्र सोहन ¨सह निवासी गांव बोरियादौलत जिला ऊधम ¨सह नगर (उत्तराखंड) बताया है। हालत में सुधार नहीं होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर परिजन भी बिजनौर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि उनकी तैनाती जम्मू में बंगाल-थ्री इंजीनियर में है। वह जम्मू जा रहे थे। परिजनों का कहना है कि ट्रेन में रेलवे कर्मचारी कुछ पैसों का लेन-देन कर रहे थे। फौजी ने उसकी वीडियो बना ली। इसकी जानकारी मिलने पर रेलवे कर्मियों ने फौजी से वीडियो डिलीट करने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपितों ने फौजी को ट्रेन से फेंक दिया। समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी।

chat bot
आपका साथी