ेयरपर्सन की बेटी को दिया तीन तलाक, आरोपित गिरफ्तार

बिजनौरजेएनएन। चांदपुर में पालिका की चेयरपर्सन की बेटी को तीन तलाक दे दिया गया। पीड़िता ने पति समेत ससुरालियों पर तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न के धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। चांदपुर पुलिस ने आरोपित पति का चालान कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 10:32 PM (IST)
ेयरपर्सन की बेटी को दिया तीन तलाक, आरोपित गिरफ्तार
ेयरपर्सन की बेटी को दिया तीन तलाक, आरोपित गिरफ्तार

ेयरपर्सन की बेटी को दिया तीन तलाक, आरोपित गिरफ्तार

बिजनौर,जेएनएन। चांदपुर में पालिका की चेयरपर्सन की बेटी को तीन तलाक दे दिया गया। पीड़िता ने पति समेत ससुरालियों पर तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न के धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। चांदपुर पुलिस ने आरोपित पति का चालान कर दिया है।

पालिका चेयरपर्सन फहमीदा बेगम की बेटी शादमा इल्यास पुत्री मो. इल्यास निवासी मोहल्ला मुफ्तीसराय का निकाह 2006 में स्योहारा निवासी शहजाद पुत्र इरफान अहमद से हुआ था। आरोप है कि पति लालची व नशेड़ी है। उसने शादमा के मायके पक्ष से कई बार रुपये भी लिए। चार अक्टूबर 2018 को शहजाद ने उनके भाई मोहम्मद अरशद के मोबाइल पर मैसेज कर 50 लाख रुपये की मांग की। कुछ समय बाद यह मांग एक करोड़ की हो गई। मायका पक्ष ने रुपये देने से मना कर दिया। आरोप है कि इससे नाराज होकर आरोपित ने 29 अगस्त 19 को मारपीट व गाली-गलौज करते हुए तीन बार तलाक बोल दिया। ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। 30 अगस्त की रात्रि पति व अन्य ससुरालीजन चांदपुर उसके मायके पहुंचे और परिजनों से गाली-गलौज की। बाद में उसे जबरन ले जाने का प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास नसीमा परवीन, ससुर इरफान अहमद, जेठ शमशाद व अनवर के खिलाफ तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि आरोपित शहजाद को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है। अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी