बकाया भुगतान को डीसीओ आफिस पर धरना-प्रदर्शन

बिजनौर : बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 06:34 PM (IST)
बकाया भुगतान को डीसीओ आफिस पर धरना-प्रदर्शन
बकाया भुगतान को डीसीओ आफिस पर धरना-प्रदर्शन

बिजनौर : बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डीसीओ आफिस पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना सभा में वक्ताओं ने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने से किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे है।

भारतीय किसान यूनियन भानू की शनिवार को गन्ना समिति प्रांगण में पंचायत हुई। पंचायत में वक्ताओं ने किसानों की समस्याओं को उठाया और समाधान की मांग की। उसके बाद किसान डीसीओ आफिस पर पहुंचे और वहां प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना सभा में जिलाध्यक्ष चौधरी वीर ¨सह सहरावत ने कहा कि गन्ना किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। समय पर किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान नहीं मिलने पर वह आंदोलन को बाध्य हो रहे है। वक्ताओं ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाने आदि की मांग की गई। धरने पर पदम ¨सह, रामकुमार, अपर्ण चौधरी, विजय ¨सह, नरेश प्रधान, महिपाल, डोरी पहलवान, सत्यवीर ¨सह, प्रीतम ¨सह, गजरात ¨सह, छत्रपाल, तारा ¨सह, नंदराम ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी