स्काउट-गाइड को बताया व्यायाम का महत्व

कृष्णा कालेज में स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन ध्वज की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 05:25 PM (IST)
स्काउट-गाइड को बताया व्यायाम का महत्व
स्काउट-गाइड को बताया व्यायाम का महत्व

बिजनौर जेएनएन। कृष्णा कॉलेज में बीटीसी प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को स्काउट गाइड को ध्वज, विश्व स्काउट ध्वज, विश्व गाइड ध्वज, राष्ट्र ध्वज की जानकारी दी गई। कैंप में व्यायाम का महत्व बताते हुए विभिन्न प्रकार के व्यायाम कराए गए।

जिला सचिव डा. सत्यपाल मलिक ने ध्वजा शिष्टाचार एवं पुष्पा चौहान ने स्काउट गाइड आन्दोलन की जानकारी, बांया हाथ मिलाना, प्रतिज्ञा तथा कुमारी रितु रानी ने विभिन्न प्रकार की तालियों की जानकारी दी। लीडर ट्रेनर सोरन सिंह परिहार द्वारा प्रगतिशील प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कॉलेज प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विभागाध्यक्ष डा. दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि भावी शिक्षकों के लिए इस प्रकार के शिविर न केवल अनुशासन बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अहम है। शिविर के दूसरे दिन संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार, प्राचार्या डा. सीमा शर्मा, विधि प्राचार्य डा. परवेज अहमद खां उपस्थित रहे। शिविर के संचालन में एमएस अंसारी, आधार अग्रवाल, चित्रा शर्मा, अंजलि गहलौत, प्रतिमा, स्वाति, प्रतीक्षा एवं रूचि सिंह आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी