दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

बिजनौर: राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को नग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:54 PM (IST)
दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन
दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

बिजनौर: राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को नगर में प्रदर्शन किया। बाद में कलक्ट्रेट पहुंच कर एसडीएम सदर को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के कार्यकर्ता एजाज अली पार्क में एकत्र हुए, जहां से प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंच कर एसडीएम सदर को ज्ञापन दिया। एसडीएम को दिए ज्ञापन में उन्होंने दिव्यांगों की पेंशन तीन हजार रूपये करने, प्रदेश में दिव्यांग आयोग का गठन करने, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प बनवाने, गरीब दिव्यांगों के अंत्योदय कार्ड बनवाने आदि की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद नौशाद, शकील अहमद, फिरोज आलम, दानिश, अमीर जहां, उमेश, शाहनवाज, विजय, रामरतन, विकास, नेत्रराम, मंगत, राम¨सह, वाजिद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी